सरगुजा: जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को 4 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. हालांकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. आंकड़ा गुरुवार को 150 से भी नीचे पहुंच गया. लेकिन मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों की राहत के बाद गुरुवार को फिर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल (medical college) में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना से मरने वाले ज्यादातर संक्रमितों को 24 घंटे के भीतर ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान ही मरीजों ने दम तोड़ दिया.
सरगुजा: एक दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
इलाज के दौरान मरीजों ने तोड़ा दम
स्वास्थ्य विभाग (health department) से मिली जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी 66 वर्षीय कोरोना संक्रमित पुरुष को 26 मई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही कोरिया जिले के बहरापानी निवासी 50 वर्षीय पुरुष को 25 मई को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
सरगुजा में भी हुई 2 लोगों की मौत