सरगुजा : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में तहलका मचा हुआ है. आय दिन कोरोना के संदिग्ध या कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिल रहे हैं, जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहा है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें मिशन अस्पताल, जीवन ज्योति, महामाया और किलकारी अस्पताल शामिल हैं. वहीं इन अस्पतालों में कोरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है, जहां 20 लोगों को रखने की व्यवस्था है. कोरेंटाइन सेंटर को शनिवार की शाम से शुरू कर दिया जायेगा. बता दें यहां ऐसे लोगों को रखा जायेगा जो कि विदेश से आए हैं. वहीं covid19 के रिपोर्ट निगेटिव आनेवाले को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. इसके अलावा नगर निगम ने शहर के 5 स्थानों पर हेल्प डेस्क बनाया हैं, जहां कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.