छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए बना कोरेंटाइन सेंटर, इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क - कोरेंटाइन सेंटर

कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनवाया है. साथ ही अस्पतालों में कोरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है.

कोरोना से निपटने के लिए बना कोरेंटाइन सेंटर
कोरोना से निपटने के लिए बना कोरेंटाइन सेंटर

By

Published : Mar 21, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में तहलका मचा हुआ है. आय दिन कोरोना के संदिग्ध या कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिल रहे हैं, जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहा है.

कोरोना से निपटने के लिए बना कोरेंटाइन सेंटर

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें मिशन अस्पताल, जीवन ज्योति, महामाया और किलकारी अस्पताल शामिल हैं. वहीं इन अस्पतालों में कोरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है, जहां 20 लोगों को रखने की व्यवस्था है. कोरेंटाइन सेंटर को शनिवार की शाम से शुरू कर दिया जायेगा. बता दें यहां ऐसे लोगों को रखा जायेगा जो कि विदेश से आए हैं. वहीं covid19 के रिपोर्ट निगेटिव आनेवाले को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. इसके अलावा नगर निगम ने शहर के 5 स्थानों पर हेल्प डेस्क बनाया हैं, जहां कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.

104 या 112 नंबर डायल कर कोरोना वायरस से संबंधित दें जानकारी

सरगुजा जिले में कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देने के लिये जिले के CMHO, मेडिकल कॉलेज के एमएस, शहरी कार्यक्रम अधिकारी, कोरेंटाइन सेंटर नोडल अधिकारी सहित किसी भी सक्षम अधिकारी को फोन किया जा सकता है. सरकार ने इसके लिए डायल 104 नंबर जारी किया है, लेकिन 112 पर भी फोन किया जा सकता है.

इन नंबरो पर करें सम्पर्क

  • पी.एस.सिसोदिया (सीएमएचओ)- 94255484492
  • एस.पी.कुजूर (एमएस)-98266877673
  • अमीन फिरदौसी (शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी) -91794547864
  • डॉ सुशील एक्का (नोडल अधिकारी कोरेंटाइन)-9826119767
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details