सरगुजा:अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल से 3 कोरोना संक्रिमत मरीजों के स्वस्थ होने के बाद रविवार को सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. सभी की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने डिस्चार्ज कर दिया है.
कोरोना को मात देकर घर जा रहा शख्स संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 67
डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में एक सरगुजा जिले के मैनपाट का है, जबकि दो बलरामपुर जिले का रहने वाला है. इसके साथ ही अब मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. जबकि शनिवार को सरगुजा के 5 और सूरजपुर जिले के 1 मरीज को भर्ती कराने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है.
गरियाबंद: हैदराबाद से वापस लौटे युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगाई फांसी
6 नए कोरोना केस आए सामने
CMHO डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि डिस्चार्ज होने वालों में सरगुजा जिले के मैनपाट का एक 25 वर्षीय युवक है, जिसे 21 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कराया गया था. वहीं 20-30 साल के दो युवकों को 22 से 26 मई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में 6 नए मरीजों को भर्ती किया गया है. सूरजपुर के 20 वर्षीय पुरुष और सरगुजा के उदयपुर विकासखंड के 21 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय महिला और 50 वर्षीय महिला को भर्ती कराया गया है और इसी के साथ फिलहाल 67 मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा आज 16 मरीजों का सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए भेजा गया है.
सभी मरीजों का इलाज जारी
कोविड वार्ड में भर्ती सभी मरीज असिम्प्टोमटिक हैं. चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की निगरानी में सभी का इलाज किया जा रहा है. मरीजों का बीपी, पल्स और ऑक्सीजन, सेचूरेशन और अन्य वाईटल्स सामान्य है. सरगुजा मेडिकल कॉलेज में अब तक 13 मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 7 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं. इसी तरह सूरजपुर जिले से 5 मरीजों को भर्ती किया गया था और यहां का 1 मरीज डिस्चार्ज हुआ है. वहीं बलरामपुर जिले से 16 मरीजों को भर्ती कराया गया, जिसमें से बलरामपुर के 7 मरीज और कोरिया जिले के 35 मरीजों में से 5 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. जबकि जशपुर जिले के सभी 15 मरीजों का इलाज जारी है.