अंबिकापुर:अचानक हुए मौसम में बदलाव के बाद बुधवार शाम जिले के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. बारिश के दौरान कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की खबरें आई.
अपनी गोद में इस पिता ने देखी बेटी की मौत, गाज ने ली जान - अंबिकापुर
आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई है.
आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली से घायल मरीजों को परिजन अस्पलात लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो और लोगों की भी मौत
लखनपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ईंट भट्ठा पर काम करने वाले एक मजदूर की बेटी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची पिता की गोद में बैठी थी. हालांकि इस दुर्घटना में मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके अलावा एक और मामले में एक बच्चे समेत एक की मौत हो गई है.