सरगुजा: जिले में हर साल की तरह इस साल भी मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाना है. इस बार मैनपाट महोत्सव खास होने जा रहा है. महोत्सव में इस बार बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी के बड़े-बड़े कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. महोत्सव का आयोजन 12 से 14 फरवरी तक होगा. 3 दिनों तक चलने वाले महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर, भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, छालीवुड सुपर स्टार अनुज शर्मा भी शामिल होंगे. महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
महोत्सव की तैयारी जारी
कलेक्टर संजीव झा ने मैनपाट के रोपाखार जलाशय स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि डोम की लंबाई 400 फीट कर वीआईपी और आम दर्शकों की बैठक की जगह को बढ़ाया जा रहा है. आम लोगों के लिए मेला स्थल पर प्रवेश के लिए दो मार्ग बनाए जा रहे हैं, ताकि आवागमन में परेशानी ना हो. वाहन पार्किंग के लिए मेला स्थल के आसपास का चयन किया गया है, ताकि लोगों को वाहन छोड़कर मेला स्थल तक आने में सुविधा रहे. कलेक्टर ने कलाकारों के लिए ग्रीनरूम, मेकअप, वेटिंग और डायनिंग रूम मुख्य मंच के पीछे बनाने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले विशेष कलाकरों के लिए तीन-तीन ग्रीन रूम बनाए जाएं, ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो.
पढे़ं-छत्तीसगढ़ मॉडल अपना ले केंद्र सरकार, कोई किसान नहीं करेगा आंदोलन: CM बघेल