सरगुजा:कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले चुका है और स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती नजर आ रही है. यही कारण है कि अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. हाल ही में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए प्रतापपुर के पूर्व बीएमओ समेत तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार कोरोना से एक डॉक्टर की भी मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 2 हजार 411 पर पहुंच गया है.
सरगुजा जिले के अलावा पूरे संभाग में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है. अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में हुई तीन मौतों के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है.
- मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की देर शाम 7 बजे शहर के मोमिनपुरा निवासी 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 20 सितम्बर को युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.
- मंगलवार की सुबह 6 बजे एक 60 वर्षीय वृद्धा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. केदारपुर निवासी इस वृद्ध महिला को 27 सितम्बर को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ थी.
कोरोना संक्रमितों की मौत के बढ़ते मामलों ने सभी को चौंका दिया है. जिले में सर्वाधिक मौत सिर्फ एक महीने के अंदर हुई है. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि अब आखिर ऐसी क्या परिस्थिति बन रही है कि मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अब तक जितने भी कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है. इसके साथ ही उन्हें हार्ट, शुगर, किडनी, बीपी संबंधी बीमारियां थी. इन बीमारियों के साथ कोरोना संक्रमित मरीज को को-मॉर्बिड कहा जाता है और संक्रमण का सबसे ज्यादा असर इन मरीजों पर ही पड़ रहा है. डॉक्टरों की मानें तो मरने वाले जितने भी मरीज हैं, उनमें से कई मरीजों को अस्पताल गंभीर स्थिति में लाया गया था और इसके पहले उनका घर पर ही उपचार किया जा रहा था.
नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे डॉक्टर