छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

अंबिकापुर जिले में 23कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीं 2 दिन पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 2 पत्रकारों के पॉजिटिव आने के बाद से पत्रकार खेमे में भी कोरोना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.

23-corona-positive-patients-found-in-ambikapur
अंबिकापुर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट

By

Published : Aug 15, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन कोरोना वायरस के नए मरीजों की पहचान की जा रही है. कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है. हाल ही में अंबिकापुर जिले में 23कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत लोगों में हड़कंप मच गया है.

जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया कि सरगुजा जिले में 15 अगस्त शाम 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. 12 मरीज अंबिकापुर के मायापुर और 11 मरीज केदारपुर के हैं. वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में 29 मरीज, साई हॉस्टल में 28 मरीज, एम्स रायपुर में 3 मरीज और मेकाहारा में 2 मरीज भर्ती हैं.

अंबिकापुर में अब तक कुल 308 पॉजिटिव केस मिले

जिले में अब तक 308 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 244 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं. आज किसी का आरटीपीसीआर जांच के सैंपल नहीं लिया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के घर पहुंच चुकी है. प्रायमरी कॉन्टेक्ट लिस्ट खंगालने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद में लगा हुआ है.

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 2 पत्रकारों में कोरोना की पुष्टि

बता दें कि 2 दिन पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 2 पत्रकारों के पॉजिटिव आने के बाद से पत्रकार खेमे में भी कोरोना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. 37 से अधिक पत्रकारों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, लेकिन इनकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. जाहिर है कि पत्रकारों में कोरोना की पुष्टि के बाद अब प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों में भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details