सरगुजा:बलरामपुर जिले में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. गुरुवार देर शाम जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन में जिले के भीतर 22 एक्टिव केस पाए गए हैं. इसकी पुष्टि कलेक्टर श्याम धावड़े ने की है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में बलरामपुर विकासखंड में 3, वाड्रफनगर विकासखंड में 3 और रामानुजगंज विकासखंड में सर्वाधिक 13 केस मिले हैं. इन सभी मरीजों की फिलहाल ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
एक साथ मिले कोरोना के 22 मरीज बलरामपुर जिले की बात की जाए, तो अब तक यहां कुल 77 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इनमें से 33 मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि 44 मरीजों का इलाज रायपुर और मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में जारी है. इसके साथ ही आज बलरामपुर जिले में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें सभी पुरुष हैं. एक साथ मिले कोरोना के 22 मरीज पॉजिटिव मरीजों की संख्या 99
गुरुवार को 22 केस मिलने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 99 हो गई है, जिसमें से 66 एक्टिव मरीज हैं. इनमें से 3 केस वाड्रफनगर विकासखंड के हैं. वाड्रफनगर में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में दो मरीजों को आईटीआई हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया था, जबकि एक मरीज एकलव्य बालक आवासीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन था.
बालक आश्रम चंद्रनगर में मिले 13 एक्टिव केस
बलरामपुर विकासखंड में पॉजिटिव पाए गए तीन प्री मैट्रिक बालक छात्रावास कपिलदेवपुर में क्वॉरेंटाइन किए गए थे. इसके साथ ही रामानुजगंज में सर्वाधिक 13 पॉजिटिव केस मिले हैं. रामानुजगंज विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरगाही में 3 और बालक आश्रम चंद्रनगर में 13 एक्टिव केस मिले हैं. इसी के साथ जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. ये सभी मरीज प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही गुजरात, झारखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा से लौटकर आए थे. एक साथ 22 मरीज मिलने के बाद उनकी ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है.
अस्पताल में कुल 157 कोरोना मरीज भर्ती
बलरामपुर जिले के दो मरीजों का इलाज रायपुर में चल रहा है, जबकि 42 मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में जारी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि संभागीय कोविड-19 अस्पताल अम्बिकापुर में 18 जून की स्थिति में केवल बलरामपुर जिले के 42 मरीज भर्ती हैं. अब तक जिला अस्पताल में कुल 157 कोरोना मरीज भर्ती किए गए हैं, जिनमें से 115 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. 18 जून को किसी भी भर्ती मरीज का सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए नहीं भेजा गया है. कोविड वार्ड में भर्ती सभी मरीज एसिम्प्टोमैटिक हैं.