सरगुजा: पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के एक होटल में छापामार कर एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 14 लाख की नशीली दवाइयां बरामद की है. पुलिस ने एक युवक के घर से भी तीन लाख की नशीली दवाओं को जब्त किया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपी बिहार से यहां आकर नशीली दवाओं की सप्लाई करता था. इतना ही नहीं आरोपी कुरियर के माध्यम से भी सीधे दवाएं अपने ग्राहकों को भेजाता था. सीएसपी एसएस पैंकरा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सुचना मिली थी कि बिहार का एक युवक लंबे समय से शहर में आकर नशीली दवाओं को खपा रहा है. वर्तमान में बस स्टैंड के समीप माया लॉज में रुका हुआ है.
पढ़ें:21 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी
मुखबीर की सुचना पर कार्रवाई
मुखबिर से मिली सूचना के बाद आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर माया लॉज में छापा मारा गया. इस दौरान पुलिस ने होटल के एक कमरे से बिहार निवासी पप्पू उर्फ शिवशंकर बरनवाल को हिरासत में लेकर उसके कमरे की तलाशी ली. उसके पास से कार्टून में भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह लगभग 20 सालों से यह कारोबार कर रहा है. जिले सहित संभाग भर में नशीली दवाओं की सप्लाई करता है. जबकि पुलिस को भी चार सालों से इसकी तलाश थी.