छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई, नगर सेना का आरक्षक गिरफ्तार - smugglers arrested in action against drugs

सरगुजा में नशा विरोधी अभियान 'नवा बिहान' के तहत दो नशीली दवा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक नगर सेना का आरक्षक है. जिसके पास से 12 लाख 19 हाजर 280 रुपये की नशीली दवा बरामद की गई है.

surguja
दो दवा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:सरगुजा मेंनशा विरोधी अभियान 'नवा बिहान' के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तहत दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक नगर सेना का आरक्षक है. आरोपियों के पास से 1013 पीस नशीला इंजेक्शन और 1725 पीस नशे की टेबलेट एलप्राजोलम जब्त किया गया है. गांधीनगर पुलिस ने धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है.

यह भी पढ़ें:कांकेर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

नशीली दवा की कीमत बाजार में 12 लाख रुपये से अधिक

आरोपी विवेक कुमार गुप्ता से एक ट्राली बैग में भरा 900 पीस नशीला इंजेक्शन मिला है. जिसकी कीमत 20,340 रुपये बताई जा रही है. आरोपी श्रवण कुमार कुशवाहा उर्फ सरमन से एक सफेद रंग के थैले में रखे 113 पीस इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत 2553.80 रुपये है. हालांकि दवा तस्कर 1 इंजेक्शन को 1200 से 1500 रुपए तक में बेच रहे हैं. इस प्रकार से इसका कुल बाजार मूल्य लगभग 12 लाख 19 हाजर 280 रुपये होता है.


नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी

एसपी अमित तुकाराम कांबले ने जानकारी देते हुए बताया कि सरगुजा पुलिस 'नवा बिहान' अभियान के तहत ऐसे क्षेत्र जहां नशा बढ़ रहा है. जिनके द्वारा नशे का कारोबार किया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details