सरगुजाः बललरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गाजर बाजार पारा निवासी 4 वर्षीया वीना पंडों को दस दिनों से बुखार था, जिसके बाद परिजन गांव में ही एक झोलाछाप डॉक्टर (Fake doctor) से बच्ची का उपचार करा रहे थे. हालांकि हालत में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती गई, लेकिन जानकारी का आभाव व आर्थिक तंगी (Financial scarcity) के कारण परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल (Hospital)नहीं जा पाये. आखिरकार 15 सितम्बर को अचानक बच्ची के पेट में तेज दर्द शुरू हुआ और बच्ची रातभर पेटदर्द से तड़पती रही.इस बीच ग्रामीणों ने संजीवनी एम्बुलेंस (ambulance) 108 को फोन कर सूचना दी जिसके बाद रात 3.30 बजे सनवाल के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां से रामानुजगंज सीएचसी में रिफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद बच्ची की मौत हो गई.
वहीं, दूसरी ओर वाड्रफनगर विकासखंड ग्राम पंचायत वीरेंद्रनगर से भी इसी तरह की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि वीरेंद्रनगर निवासी 60 वर्षीया मनकुंवर पंडों पति काशी पंडो की 15 दिनों से तबियत खराब थी. वृद्धा पहले से ही लकवाग्रस्त थी, आर्थिक तंगी के कारण परिजन जड़ीबूटी से वृद्धा का उपचार करा रहे थे. इसके अलावा वृद्धा के इलाज के लिए झाड़फूंक का भी सहारा लिया जा था. हालांकि बाद में महिला की मौत हो गई. वहीं, इस विषय में ग्रामीणों का कहना है कि उपचार के आभाव में वृद्धा की मौत हो गई . इसके साथ ही घर में अन्य सदस्यों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
कुपोषण व अंधविश्वास में जकड़े पंडो जनजाति