छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ब्राउन शुगर और नशीली दवाईयों की तस्करी कर रहे 2 युवक गिरफ्तार - NDPS ACT

अंबिकापुर पुलिस नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवार को पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ भी बरामद किया है.

smuggling of brown sugar and drugs
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 10, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर कोतवाली पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने नशीले इंजेक्शन और कफ सिरप की तस्करी करते एक और युवक को धर दबोचा है. सरगुजा जिले की पुलिस नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने में काफी सक्रिय नजर आ रही है. कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो युवक को नशीले पदार्थ का विक्रय करते गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपी से 5 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक सवार एक युवक राजपुर से ब्राउन शुगर लेकर अंबिकापुर की ओर आ रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को बाइक नंबर के आधार पर शंकरघाट के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से करीब 5 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया. आरोपी की शिनाख्त बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी अकरम रजा के रूप में हुई है.

नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी, हवालात भेजे गए नशा तस्कर

दरिमा मोड़ के पास पकड़ा गया दूसरा आरोपी

एक मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दरिमा मोड़ के पास से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप और इंजेक्शन बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त रायगढ़ निवासी नूर मोहम्मद के रूप में की है. कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के तहत अपराध दर्ज किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details