छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: केंद्रीय जेल से 19 कैदियों को आज मिलेगी आजादी - अंबिकापुर न्यूज

सरगुजा केंद्रीय जेल प्रबन्धन ने जेल के 19 कैदियों को विशेष सौगात दी है. 15 अगस्त के मौके पर केंद्रीय जेल से 19 कैदियों को एक साथ रिहा किया जाएगा.

19-prisoners-will-get-freedom-from-central-jail-on-the-occasion-of-independence-day
केंद्रीय जेल से 19 कैदियों को आज मिलेगी आजादी

By

Published : Aug 15, 2020, 5:19 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस का समारोह धूम धाम से मनाया जाएगा. आजादी के इस जश्न में केंद्रीय जेल प्रबन्धन ने जेल के 19 कैदियों को विशेष सौगात दी है. 15 अगस्त के मौके पर केंद्रीय जेल से 19 कैदियों को एक साथ रिहा किया जाएगा. कैदियों को रिहा करने के साथ ही उन्हें अब तक किए गए कार्यों का भुगतान भी ऑनलाइन किया जाएगा. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस को लेकर जेल प्रबन्धन ने तैयारियां पूरी कर ली है.

केंद्रीय जेल से 19 कैदियों को मिलेगी आजादी

जानकारी के मुताबिक ये कैदी केंद्रीय जेल में कई अपराधों के मामले में वर्षों से सजा काट रहे थे. इस दौरान जेल में उनके व्यवहार और किए गए कार्यों के आधार पर रिहा करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में केंद्रीय जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद कैदियों को भी जेल से रिहा किया जाएगा.

इन कैदियों को मिली आजादी
बता दें कि जिन कैदियों को जेल से रिहा किया जा रहा है, उनमें रामधीन आ. मानसाय, राजकुमार आ. लांजा, रतना आ. सिधवा, विजकय पटेल आ. सुखदेव, सुखी राम आ. नईहर साय, रामा आ. तेजु, राजू आ. सोमारू, ठुप्पी आ. रंजन, मंगल साय आ. गेंदा, पारसनाथ आ. मधुराम, अनूप साय आ.छोटन, चित्रों राम आ. सुदर्शन, बहोरन आ. फगुआ, आनंद गुड़वा आ. मोहर साय, तुलसाय आ. सुखराम, धनेश्वर आ. दुहन, अशोक कुमार आ. गोरखनाथ, विन्ध्येश्वरी सिंह आ. परसुराम सिंह, कमलेश आ. बाबूलाल शामिल है. कैदियों को रिहा करने के साथ ही उनके खाते में 1 लाख 70 हजार 373 रुपए का पारिश्रमिक भी दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details