छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर : कचरा प्रबंधन मॉडल का अध्ययन करने पहुंचे 18 ट्रेनी IAS - SLRM  सेंटर बिलासपुर

कचरा प्रबंधन मॉडल का अध्ययन करने 2019 बैच के 18 ट्रेनी IAS की टीम अंबिकापुर पहुंची और इस प्रबंधन को समझा.

18 trainee IAS reach to study waste management model in ambikapur
अंबिकापुर पहुंचे 18 ट्रेनी IAS

By

Published : Jan 21, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा :अंबिकापुर शहर के कचरा प्रबंधन मॉडल का अध्ययन करने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) मसूरी के 2019 बैच के 18 ट्रेनी IAS की टीम शहर पहुंची. टीम ने विभिन्न SLRM सेंटरों का भ्रमण किया और किए गए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान ETV भारत ने स्वच्छता मॉडल देखने पहुंची टीम के लोगों से बातचीत की. जिस पर उन्होंने अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल की जमकर तारीफ की.

अंबिकापुर पहुंचे 18 ट्रेनी IAS

टीम ने बस स्टैंड स्थित SLRM सेंटर बिलासपुर चौक के पास स्थित स्वच्छता चेतना पार्क सहित मरीन ड्राइव तलाब में बनाए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया. अंबिकापुर का दौरा मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे IAS की टीम के प्रशिक्षण का हिस्सा है. इन्हें देश के सबसे बेहतर स्वच्छता मॉडल को दिखाया जा रहा है.

अंबिकापुर शहर ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और कचरे का बेहतर प्रबंधन करने का ऐसा तरीका अपनाया है कि अब उसे पूरा देश अपना रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details