सरगुजा:विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर शनिवार को सीतापुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया.सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष और स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष शैलेश सिंह देव ने पौधे रोपे. साथ ही सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिलक बहरा (Sitapur Block Congress Committee President Tilak Behra) सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया. इस दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सिंगर और सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश सोनी ने भी पौधारोपण किया. सभी ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया. सीतापुर के विकासखंड के अंतर्गत 110 स्कूलों में लगभग 1100 पौधें का पौधारोपण किया गया.
विश्व पर्यावरण दिवस: सीतापुर ब्लॉक के 110 स्कूलों में 1100 पौधे रोपे गए - सीतापुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पौधरोपण हुआ
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर शनिवार को सीतापुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया. सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष और स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष शैलेश सिंह देव समेत अन्य लोगों ने पौधरोपण किया. शनिवार को सीतापुर ब्लॉक अंतर्गत 110 स्कूलों में लगभग 1100 पौधें का पौधारोपण किया गया.
लॉकडाउन से प्रदूषण काफी कम हुआ
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से दुनिया के लॉकडाउन से प्रदूषण काफी कम हुआ है. सरगुजा संभाग के सभी जिलों में भी प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. वहीं सीतापुर में भी आज यहां के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने पौध रोपण किया. विकासखंड खंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर ने बताया कि पर्यावरण दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार पर्यावरण के महत्व को बताना है. जिससे पर्यावरण ने दुनियां को जो कुछ भी दिया है उसका सम्मान और इसकी रक्षा करने संकल्पित हों.