छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: 10 साल के बच्चे को टैंकर ने कुचला, मौके पर हुई मौत - सरगुजा में सड़क हादसा

सरगुजा में तेज रफ्तार टैंकर ने बिलासपुर रोड पर एक साइकिल सवार बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

sarguja road accident
फाइल

By

Published : Oct 23, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:बिलासपुर रोड पर तेज रफ्तार टैंकर ने साइकिल सवार बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे में 10 साल के मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस के घंटो मशक्कत करने के बाद बच्चे की शिनाख्त हो पाई. मृत बच्चे का नाम सूरज लकड़ा है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इस हादसे में बच्चे की हुई मौत के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, 22 अक्टूबर को मठपारा का रहने वाला 10 साल का सूरज लकड़ा अपने एक दोस्त के साथ साइकिल से घूमने के लिए निकला था. दोनों बच्चे अलग-अलग साइकिल से बिलासपुर रोड की तरफ से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान बिलासपुर रोड पर नारायणमूर्ति पेट्रोल पम्प के पास लखनपुर की तरफ से आ रहे टैंकर के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चालते हुए साइकिल सवार दोनों बच्चों को टक्कर मार दी.

पढ़ें- राजनांदगांव: मालवाहक वाहन ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, एक घायल

इस टक्कर में एक बच्चा सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा, लेकिन सूरज टैंकर के नीचे आ गया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस हादसे को देखकर सूरज का दोस्त मौके से डरकर भाग गया. टैंकर चालक और क्लीनर ने कुछ दूर जाकर टैंकर खड़ी कर दी और वहां से फरार हो गए. दोनों की तलाश जारी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details