अंबिकापुर :पोडिपा गांव के एक घर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब बड़े भाई की बारात जाने से ठीक पहले उसके छोटे भाई को सांप ने काट लिया, सांप के काटने से युवक की मौत हो गई और पूरे गांव में मातम पसर गया.
अंबिकापुर : मातम में बदलीं शादी की खुशियां, बारात जाने से ठीक पहले दूल्हे के भाई को सांप ने काटा - सांप के काटने से मौत
दूल्हे के छोटे भाई विजय मिंज को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई.
दरअसल, दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पोडिपा में रहने वाले अनुराग की शादी हो रही थी, बारात लखनपुर के धोबाकछार जानी थी, पूरा परिवार बारात की तैयारियों में लगा था. इसी दौरान दूल्हे के छोटे भाई विजय मिंज को सांप ने काट लिया.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
सांप द्वारा काटे जाने की खबर विजय ने परिजनों को दी, जिसके बाद 108 की मदद से तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.