छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / jagte-raho

पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, देसी कट्टा और 5 नग जिंदा कारतूस जब्त - raigarh

पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान काशीराम चौक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से देसी कट्टा और पांच नग जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया है.

पुलिस चौकी

By

Published : Mar 22, 2019, 12:12 PM IST

रायगढ़: पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान काशीराम चौक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से देसी कट्टा और पांच नग जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया है.

वीडियो


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जगह-जगह पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार की रात में आरोपी को गिरफ्तार किया.तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और पांच नग जिंदा कारतूस पुलिस ने जब्त किया है.

आरोपी रजऊ ऊर्फ रजाउद्दीन मिट्ठू मुड़ा हीरा नगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से ही पुलिस चौकी और जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी के अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि रजऊ चौकी क्षेत्र का निगरानी बदमाश है और वो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के मकसद से घूम रहा था. उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details