छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / jagte-raho

जशपुर: बच्चा चोरी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, बच्ची को किया मां के हवाले - कुनकुरी थाना

जशपुर में बच्चा चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को आरोपी महिला ने बच्चे को अस्पताल से चोरी कर लिया था, जिसके बाद से वह फरार थी. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को मां को सौंपकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Handed over the baby to the mother
बच्ची को किया गया मां के हवाले

By

Published : Jun 1, 2020, 10:33 AM IST

जशपुर:कुनकुरी के होलीक्रॉस अस्पताल में नवजात के चोरी होने का मामला सामने आया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से बच्ची को बरामद कर मां को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गिरफ्तार आरोपी

SPECIAL: इंक्रीमेंट रोकने पर नाराजगी, अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने दी आंदोलन की चेतावनी

रविवार की सुबह दो दिन के बच्चे के चोरी होने का मामला सामने आया था. बच्चा चोरी की खबर के बाद से ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. कुनकुरी थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि ग्राम कुंजारा की रहने वाली आरोपी महिला को दुलदुला जनपद पंचायत के मयूर चुन्दी गांव से गिरफ्तार किया गया है. महिला के पति की एक साल पहले ही मौत हो गई थी. उसका कोई भी बच्चा नहीं था. आरोपी महिला शुक्रवार से ही बिना बताए अपने घर से लापता थी. जिसके बाद उसे अचानक बच्चे के साथ देखा गया. लापता बच्चे के परिजनों ने इस दौरान अपने बच्चे को पहचान लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. आरोपी महिला लगातार बच्चे के अपना होने का दावा करती रही. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बच्चा चोरी करने का आरोप कबूल कर लिया.

महिला आरोपी गिरफ्तार

अस्पताल से किया बच्चा चोरी

बता दें कि लापता हुई बच्ची की मां गुरुवार को कुनकुरी के होलीक्रॉस अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी. डिलीवरी के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया. रविवार की सुबह महिला बाथरूम के लिए निकली और वहां गिर गई. महिला के गिरने के बाद उसके परिजन बच्ची को छोड़कर महिला को देखने चले गए. मौके का फायदा उठाकर आरोपी महिला बच्ची को उठाकर वहां से फरार हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details