जांजगीर चांपा: ठगों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश ग्रामीण अंचलों में रहने वाली अकेली महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा देते थे और फिर उनके गहने लेकर फरार हो जाते थे.
अधिकारी बनकर बनाते हैं शिकार
पामगढ़ थाना क्षेत्र के में उंभाठा में रहने वाली सरबती बाई ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि घटना वाले दिन दोपहर ढाई बजे उनके घर में तीन लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी बनकर आए थे.
आवास के लिए रकम दिलाने का किया वादा
पीड़िता ने बताया कि, 'ठगों ने उनसे पीएम आवास के लिए दो लाख रुपये दिलाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि योजना का फायदा लेने के लिए उसे गहने उतारकर घर के बाहर फोटो खिंचानी होगी'.
बाइक में बैठकर हुए फरार
महिला ने बताया कि 'फोटो खिंचाने के बाद जब वो वापस अंदर पहुंची तो उसके गहने गायब थे. महिला ने जैसे ही अंदर मौजूद लोगों से गहनों के बारे में पूछताछ की तो वो वहां से भागने लगे'. महिला का कहना है कि, 'बाहर आने पर उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो दूसरी बाइक पर बैठककर फरार हो गए'.
चेचिस नंबर से मिला सुराग
ठगे जाने के बाद महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस नेमामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और मौके पर छूटी बाइक के रजिस्ट्रेशन और चेचिस नंबर के आधार पर पड़ताल की तो बाइक घाठाद्वारी के रहने वाले हीराचरण कश्यप के नाम पर थी. इस दौरान पुलिस को पता लगा कि बाइक के मालिक केखिलाफ पहले के कई मामले दर्ज हैं और वो फरार चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे कोरबा से गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर उसकी ओर से छह से सात साथियों का गिरोह बनाकर कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग इलाकों में प्रधानमंत्री आवास और मीटर रीडिंग अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने की जानकारी दी.
लाखों का सामान हुआ बरामद
आरोपी की ओर से दिए गए सुराग के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर साढ़े पांच तोला सोना, दो किलो 6 ग्राम चांदी, दो बाइक, एक मोबाइल सहित कुल तीन लाख 82 हजार 200 रूपए बरामद किए.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
मामले में हीराचरण कश्यप पिता रामजी निवासी घाठाद्वारी थाना उरगा, प्रकाशचंद कुर्रे पिता येंदराम निवासी देवरमाल थाना उरगा, पवन बंजारे पिता नवरतन निवासी देवरमाल थाना उरगा, शशीकांत बंजारे पिता नवरतन थाना उरगा, आदेश कुमार पिता रमेश यादव निवासी झाबर थाना दीपका, देवेन्द्र महिलांगे पिता राधेलाल निवासी घाठाद्वारी तथा गुलशन पिता अर्जुन कश्यप निवासी घाटाद्वारी को गिरफ्तार किया है.