छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / jagte-raho

रायपुर : लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग भी है शामिल - दो एटीएम कार्ड भी बरामद

रायपुर : पुलिस ने राजधानी में लूट करने वाले तीन आरोपियों समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पीड़ित को अकेला देखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2019, 2:10 PM IST

राजेंद्र नगर और पंडरी थाने की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लुटेरों के इस गिरोह को धरदबोचा. पुलिस ने लूट के 3,100 रुपए, मोबाइल और दो एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.

वीडियो


पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं, जिसमें सलमान उर्फ गिट्टी, बंसी साहू और एक नाबालिग शामिल है. पुलिस के अनुसार सलमान गिट्टी आदतन बदमाश है और शहर के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं.


आरोपी सलमान उर्फ गिट्टी थाना सिविल लाइन का निगरानी बदमाश है, जो चोरी, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट, बलात्कार, नकबजनी जैसे कई मामले पंडरी और सिविल लाइन थाने में दर्ज हैं, न्यायालय द्वारा सलमान उर्फ गिट्टी के विरुद्ध स्थाई वारंट भी जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details