रायपुर: आजाद चौक थाना इलाके में सिविल इंजीनियर के ऑफिस में हुए चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे वारदात का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि सिविल इंजीनियर के बड़े भाई का ड्राइवर निकला है. कड़ाई से पूछताछ और परत दर परत जांच के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई है. आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार बेमेतरा: पुलिस नें सुलझाई 3 महीने पहले हुए कत्ल की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार
आजाद चौक पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक कंकालीपारा निवासी सिविल इंजीनियर सोहन ताम्रकार के ऑफिस में लॉकडाउन के दौरान 18 अप्रैल के दिन चोरी की हुई थी. पीड़ित ने डेढ़ लाख रुपए कैश, एक लाख 20 हजार रुपए के सोने और चांदी के सिक्के के अलावा तिजोरी नहीं होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी, जिसके बाद आजाद चौक पुलिस के अनुसार मुंगेली निवासी आरोपी रूपदास मानिकपुरी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.
मरवाही: आरक्षक से मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
रूपदास चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका
पुलिस के मुताबिक पीड़ित के बड़े भाई का ड्राइवर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसे पहले से ही पता था कि ऑफिस में पैसा दीवार पर फिक्स तिजोरी में रखा हुआ है. पुलिस ने आरोपी के पास 3 लाख 89 नकद समेत 7 लाख 39 हजार का सामान बरामद किया है. रूपदास चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. बावजूद इसके आरोपी चोरी जैसे घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है.