रायपुर: मंदिर हसौद थाने क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात लाश मिलने पर सनसनी फैल गई है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मंदिर हसौद क्षेत्र में अज्ञात लाश मिलने पर फैली सनसनी - रायपुर
मंदिर हसौद थाने क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात लाश मिलने पर सनसनी फैल गई है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मंदिर हसौद क्षेत्र में अज्ञात लाश मिलने पर फैली सनसनी
बताया जा रहा है कि कयाबांधा गांव के पास अज्ञात लाश की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाने की टीम, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड को लेकर घटनास्थल पहुंची.
मामले की पूरी पड़ताल के बाद महिला की पहचान रामेश्वरी गोस्वामी के रूप में की गई है जो ऊपरवारा की रहने वाली थी. घटनास्थल का मुआयना करने पर पता चला है कि महिला की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.