रायपुर : राजधानी में रिटायर्ड एडिशनल एसपी वीके उईके की मां और बहन का शव बंद कमरे में मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड एडिशनल एसपी की मां और बहन मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे, लेकिन संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है.
रिटायर्ड एडिशनल एसपी की मां और बहन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - raipur news
लंबे समय से बीमार चल रही बहन और मां का इलाज घर पर ही चल रहा था. इनका इलाज नर्सों की देखरेख किया जा रहा था. अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की मौत होने से पुलिस की नजर में ये मौत सामान्य नहीं लग रही है.
![रिटायर्ड एडिशनल एसपी की मां और बहन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3334029-thumbnail-3x2-murder.jpg)
दरअसल, पूरा मामला सरस्वती नगर थाने अंतर्गत कुकुरबेड़ा इलाके का है. लंबे समय से बीमार चल रही बहन और मां का इलाज घर पर ही चल रहा था. इनका इलाज नर्सों की देखरेख किया जा रहा था. अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की मौत होने से पुलिस की नजर में ये मौत सामान्य नहीं लग रही है.
मौत की सूचना पर वीके उईके के रिश्तेदार घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा लिया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. रिटायर्ड एडीशनल एसपी की मां पद्मावती जिनकी उम्र 86 वर्ष थी. वहीं उसकी बहन छिवेंद्र उईके जिनकी उम्र 55 वर्ष थी.