छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / jagte-raho

बिलासपुर: अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का खुलासा, 5 युवतियां, 2 युवक गिरफ्तार - बिलासपुर में युवती गिरफ्तार

बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने 5 युवतियों और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं.

interstate-sex-racket-exposed-in-bilaspur
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Aug 10, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 2:17 PM IST

बिलासपुर: शहर में सेक्स रैकेट चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश सिविल लाइन पुलिस ने किया है. गिरफ्तार सभी युवतियां उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली की रहने वाली हैं. पुलिस 5 युवतियों और 2 युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने युवतियों के लिंक विदेश से होने की आशंका जताई है.

पढ़ें- कोरबा: अवैध रेत खनन और भंडारण पर कलेक्टर सख्त, हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि महर्षि रोड हीरा विहार कॉलोनी के एक मकान में देह व्यापार चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान की घेरेबंदी करते हुए वहां दबिश दी. जहां से ग्वालियर और बिहार के रहने वाले 2 युवकों के साथ 5 युवतियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक यहां मकान लेकर रहते थे और दूसरे राज्यों से लड़कियों को लाकर देहव्यापार कराते थे. इनका एक साथी फोन के जरिए कॉन्टैक्ट करता था, जिसके बाद ये देह व्यापार के लिए जगह मुहैया करते थे. पूछताछ करने पर युवतियों ने अपराध स्वीकार किया है.

विदेश से कनेक्शन होने की आशंका

पुलिस ने दबिश के दौरान मकान से आपत्तिजनक सामान, दवाईयां, एक कार, 11 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया. वहीं युवतियों से विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है. इससे अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि देहव्यापार की कड़ी विदेश तक जुड़ी हुई होगी. पुलिस ने बताया कि इसमें शामिल सभी युवतियां बाहर से हैं, कोई भी छत्तीसगढ़ की नहीं है. वहीं पुलिस इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details