छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / jagte-raho

धमतरी: नवदंपति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गिरफ्तार - आत्महत्या के आरोपी गिरफ्तार

डोड़की गांव में 7 जनवरी को एक नवविवाहिता दंपति ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक युवक के परिवार ने उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया था.

Accuser arrested for New couple suicide case in Dhamtari
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2020, 7:27 PM IST

धमतरी:अर्जुनी के ग्राम डोड़की में 7 जनवरी को एक नवविवाहित दंपति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जिसमें जांचकर पुलिस ने पाया कि उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गिरफ्तार

डोड़की गांव में रहने वाले एक युवक ने करीब 5 महीने पहले शहर के टिकरापारा निवासी एक युवती से लव मैरिज की थी. शादी के बाद युवक अपने परिजनों से अलग रह रहा था. 6 जनवरी को मृतका अपने पति के साथ अपनी मां के घर टिकरापारा गई थी. रात में खाना खाकर दोनों घर आ गए थे, लेकिन अगले सुबह 8 बजे घर का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजन को किसी अनहोनी की आशंका हुई. दरवाजा तोड़ने पर गेट के पास ही नवविवाहित दंपति फंसी के फंदे में लटक हुए थे. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा सहित मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आरोपी युवक का परिवार

पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता शिवचरण महिलांगे, मां अंकलहीन बाई, भाई सूरज महिलांगे शादी के बाद से ही दोनों दंपति को प्रताड़ित करते थे. इस वजह से तंग आकर दोनों ने खुदकुशी कर ली थी. फिलहाल तीनों के खिलाफ धारा 306,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details