धमतरी:अर्जुनी के ग्राम डोड़की में 7 जनवरी को एक नवविवाहित दंपति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जिसमें जांचकर पुलिस ने पाया कि उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
डोड़की गांव में रहने वाले एक युवक ने करीब 5 महीने पहले शहर के टिकरापारा निवासी एक युवती से लव मैरिज की थी. शादी के बाद युवक अपने परिजनों से अलग रह रहा था. 6 जनवरी को मृतका अपने पति के साथ अपनी मां के घर टिकरापारा गई थी. रात में खाना खाकर दोनों घर आ गए थे, लेकिन अगले सुबह 8 बजे घर का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजन को किसी अनहोनी की आशंका हुई. दरवाजा तोड़ने पर गेट के पास ही नवविवाहित दंपति फंसी के फंदे में लटक हुए थे. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा सहित मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.