छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / jagte-raho

प्रतापपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ACB का छापा, लेखापाल गिरफ्तार

प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. सेवानिवृत्त भृत्य से रिश्वत लेने के आरोप में ACB की टीम ने प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेखापाल गिरवर कुशवाहा को 16 हजार रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया.

acb-team-arrested-an-accountant-of-pratappur-community-health-center
ACB का छापा

By

Published : May 14, 2020, 5:00 PM IST

Updated : May 14, 2020, 7:47 PM IST

सूरजपुर: प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लेखपाल सेवानिवृत्त भृत्य से रिश्वत ले रहा था, जिसे एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा.

स्वास्थ्य केंद्र में ACB का छापा

बिलासपुर: पुलिस ने लाखों की चोरी का सामान किया जब्त, दो गिरफ्तार

दरअसल, पीड़ित विश्राम टेकाम ने 17 तारीख को ACB को लिखित शिकायत की थी, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि उससे पेंशन की जमा राशि दिलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की गई है, जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेखापाल गिरवर कुशवाहा को 16 हजार रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया.

फील्ड अफसर ने की थी 3 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने करीब 41 लाख रुपए किए रिकवर

लेखापाल को पैसों के साथ धर दबोचा

आवेदक ने बताया कि उसे सेवानिवृत्त के बाद 10 लाख रुपए मिलने था, जिसमें से पहली किस्त के रूप में उसे सात लाख रुपए मिल चुके हैं और 3 लाख मिलने बाकी रह गए थे. बाकी की राशि निकालने के लिए पीड़ित ने लेखापाल से आवेदन किया था. आरोप है कि बाकी की राशि निकालने के एवज में लेखापाल ने उससे रुपए की डिमांड की. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने प्लानिंग के साथ आकर लेखापाल को पैसों के साथ पकड़ लिया.

प्रतापपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

कांकेर: नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा, निशांत जैन गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

बता दें कि आरोपी गिरवर कुशवाहा लेखा शाखा का प्रभारी भी था, जिसकी शिकायत पिछले काफी दिनों से विभाग को मिल रही थी. इसी बीच एंटी करप्शन के डीएसपी गौरव मंडल की नेतृत्व में टीम ने सुबह साढ़े 10 बजे छापा मारा. इस दौरान नायब तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा, जिला मिशन समन्यक संजय सिंह और टीम के अन्य लोग मौजूद थे.

Last Updated : May 14, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details