रायपुर: खमतराई इलाके में रविवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद लाश को एक मकान की दीवार से टिकाकर बैठा दिया गया था. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे. युवक की नाबालिग दोस्त जब ढूंढती हुई पहुंची, तो युवक मरा पड़ा मिला. इसके बाद मामला थाने पहुंचा. अब तक की जांच में मामला लव ट्रायएंगल का लग रहा है. फिलहाल हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को खमतराई पुलिस ने पकड़ लिया है.
पढ़ें: आपसी रंजिश में व्यवसायी की पत्थर से कुचलकर हत्या
युवती को थप्पड़ मारा और शुरू हुआ विवाद
सन्यासी पारा में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की रेवंत और ओम प्रकाश नाम के लड़कों से दोस्ती थी. रविवार की रात करीब 11 बजे नाबालिग लड़की रेवंत के साथ रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थी. उसे मोहल्ले के नानू नाम के युवक ने देख लिया. वो लड़की के पास आया और लड़की को थप्पड़ जड़ दिया. कहा कि वह रेवंत के साथ क्यों घूम रही है. लड़की के बारे में नानू अपने दोस्त ओम प्रकाश को बताया. वो भी वहां पहुंच गया. अब ओमप्रकाश और नानू मिलकर के रेवंत से झगड़ने लगे. नाबालिग इन्हें लड़ने से मना करती रही. नानू और ओम प्रकाश ने रेवंत को जान से मारने की धमकी दी और चले गए. इस बीच नाबालिग अपने घर चली गई.
पढ़ें: राजधानी में हो रही हत्या पर गृहमंत्री ने लोगों से मांगे सुझाव