छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / headlines

Aranpur Naxalite Encounter : दंतेवाड़ा में नक्सलियों की दहशत को मिला जवाब, डीआरजी से मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में लगातार अपना मूवमेंट कमजोर होता देख नक्सलियों ने एक बार फिर से दहशत फैलाने की कोशिश शुरू कर दी है. दंतेवाड़ा में पर्चा फेंककर नक्सलियों ने पुलिस समर्थकों को अपना दुश्मन बताया है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. वहीं दंतेवाड़ा के अरनपुर जंगल में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ (Aranpur Naxalite Encounter) में दो इनामी महिला नक्सलियों को मार गिराया है.

Encounter in Dantewada two female naxalites killed
दंतेवाड़ा मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

By

Published : Dec 18, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 9:13 PM IST

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक स्थित फुलपाड़ गांव में बीते शुक्रवार को हथियारबंद नक्सलियों ने पर्चा फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की. नक्सलियों ने पर्चे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस की मदद करने वालों को अपना दुश्मन बताते हुए उन्हें हत्या की धमकी दी है. फुलपाड़ गांव से बरामद इस पर्चे में नक्सलियों ने गांव के छह पुलिस समर्थकों की हत्या की धमकी दे डाली है. नक्सलियों ने उन्हें पुलिस का साथ छोड़ने और गांव में खेती-बाड़ी करने की चेतावनी दी है.

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

क्या लिखा है पर्चे में...?

नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि, "आप लोगों ने बड़ा धोखा दिया है. आप को जल, जंगल, जमीन नहीं चाहिए. पुलिस की नौकरी चाहिए. देश में क्या माओवादी पार्टी नहीं है. कल के दिन में आप के घर में बम फुटने वाली है ये आप को पता नहीं है." नक्सली पर्चे में फुलपाड़ के जिन छह लोगों के नाम लिखे हैं, उनमें संजय तांती, सिंगड़ी मिडियाम, सोना मिडियाम, मार्र मीडियाम, कोर्री भीमा मिडियाम और भीमा शामिल हैं.

ग्रामीणों का पुलिस के प्रति बढ़ते विश्वास से बौखला गए हैं नक्सली : एसपी

इस पूरे घटनाक्रम पर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव (Dantewada SP Abhishek Pallav) ने कहा है कि ग्रामीणों का पुलिस के प्रति बढ़ते विश्वास से नक्सली बौखला गए हैं. इसी का नतीजा है कि अब वे गरीब और सीधे-सादे ग्रामीणों और उनके परिजनों को हत्या की धमकी दे रहे हैं.

अरनपुर जंगल में दो इनामी महिला नक्सली ढेर

इधर, शनिवार सुबह दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर स्थित ग्राम गोंडेरास जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली ढेर हो गई. इन दोनों के नाम दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी सदस्य हिड़मे कोहराम और पोज्जे है. इन दोनों पर क्रमशः पांच लाख और एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की मुठभेड़ की पुष्टि

अरनपुर जंगल में नक्सली मुठभेड़ (Aranpur Naxalite Encounter) की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है. उन्होंने एनकाउंटर के बारे में बताया कि सुबह डीआरजी के जवान सर्चिंग पर थे. इसी दौरान अरनपुर के गोंडेरास में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर फायरिंग कर दी. वहीं सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में दो महिला नक्सली ढेर हो गई. उन दोनों के शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किये गए.

Last Updated : Dec 18, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details