रायपुर: भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी कांग्रेस को मिली लेकिन कांग्रेस के हिस्से 15 साल बाद सत्ता का सुख इनकी मेहनत और नेतृत्व की बदौलत आया. प्रदेश में सत्ता का सूखा झेल रही कांग्रेस ने बघेल के नेतृत्व में बड़ी जीत दर्ज की थी.
ईटीवी भारत से भूपेश बघेल ने अपनी 'मन की बात' की. अपने 60 दिन के काम का ब्योरा दिया, तो आगे का रोडमैप भी बताया. सीएम बघेल ने रोजगार, नक्सलवाद पर खुलकर राय रखी तो लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की.
1.सवाल: नरवा, गरुवा घुरवा, बारी को लेकर कार्ययोजना को किस तरह से आगे बढ़ा रहे हैं ?
जवाब: 'हमने विधानसभा चुनाव के दौरान यह नारा दिया था. छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा, बारी. ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है कि हम अपने नालों को रीचार्ज करें. जिससे किसानों को पानी मिल सके. दूसरा गरवा मतलब पशुधन है. इसे बचाने के लिए उसके चारे, पानी और रहने के लिए शेड की व्यवस्था करें. तीसरा है घुरवा मतलब कूड़ेदान. गांव में गोबर कहीं भी पड़ा रहता है जिसे एक जगह पर हम एकत्रित करेंगे, जिससे गोबर से खाद और गैस बन सकेगी जिससे लोग खाना पकाने के साथ-साथ खेत की मिट्टी को उपजाऊ बना सकेंगे.'
'फसल कटाई के बाद आजकल लोग उसके अवशेष को खेत पर ही छोड़ देते हैं या फिर आग लगा देते हैं. लेकिन हम इसे इकट्ठा कर चारे के तौर पर इस्तेमाल करेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत हम नाले के बेकार पानी को रीचार्ज कर उसका इस्तेमाल करने के साथ ही गोबर और फसलों के अवशेषों का सही इस्तेमाल से पानी और पशुधन बचाने के साथ-साथ लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ खेतों की उर्वरक शक्ति बढ़ेगी.'
2. सवाल: क्या ऐसी कोई कार्ययोजना शहरी इलाकों के विकास के लिए भी बनाई गई है ?
जवाब: 'गांधी जी की 150वीं जयंती हम मना रहे हैं, ये वर्ष इन्हीं का है. भारत गांव में बसता है और इसी वजह से हमने उसे पहले लिया. ये यूनिट हम शहर में भी डालेंगे, क्योंकि शहरी क्षेत्र में मवेशियों की वजह से परेशानी है. शहर में भी अर्थव्यवस्था सुधरे इसके लिए हमने धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये क्विंटल किया है, आज छत्तीसगढ़ के बाजार में रौनक है, क्योंकि अगर ग्राहक समृद्ध है तो व्यापार बढ़ रहा है और इससे व्यापारी भी खुश हैं.'
3.सवाल: प्रदेश में अच्छा खासा टैलेंट है, लेकिन काम नहीं मिलने की वजह से वो बाहर जाकर काम करता है, इसके लिए कोई प्लानिंग ?
जवाब: 'एक तरफ हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं, दूसरी तरफ अब हमारी कोशिश आईटी सेक्टर में काम करने की होगी. हैदराबाद, बेंगलुरू, पुणे में जिस तरह से काम होता है, हमारी कोशिश होगी कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसा काम हो. हमारे पास एयर कनेक्टिविटी बहुत है, तो उसका फायदा उठाएं, आईटी सेक्टर में काम होगा तो हमारे यहां के पढ़े, लिखे लड़कों को काम मिलेगा.'
'सरकारी क्षेत्र में भी हम काम करने जा रहे हैं. सरकारी जिनती वेकेंसी है, हम 15 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रहे हैं, इसके साथ ही करीब 1400 के करीब सहायक प्राध्यापक की भर्ती करने जा रहे हैं. कृषि आधारित जो उद्योग हैं उसको हम बढ़ावा दे रहे हैं ताकि, लोगों को रोजगार मिल सके.'