छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / headlines

chhattisgarh municipal elections 2021 : कल भैरमगढ़ व भोपालपटनम को मिलेगा नया पार्षद, एक चरण में ही आ जायेगा चुनाव परिणाम - छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 की अपडेट खबरें

कल नगर निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh municipal elections 2021) की मतगणना होनी है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भोपालपटनम और भैरमगढ़ में एक ही चरण में चुनाव परिणाम आ जाएंगे.

कल भैरमगढ़ व भोपालपटनम को मिलेगा नया पार्षद
कल भैरमगढ़ व भोपालपटनम को मिलेगा नया पार्षद

By

Published : Dec 22, 2021, 2:24 PM IST

बीजापुर : कल छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh municipal elections 2021) की मतगणना होनी है. जिला प्रशासन की ओर से भी मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है. भोपालपटनम में 2404 मतदाताओं में 2028 ने अपने मत का उपयोग किया. इनमें 1055 महिलाएं और 974 पुरुष शामिल हैं. इस क्षेत्र में 15 वार्ड होने के कारण मतपत्रों की गणना करने के लिए 15 टेबल लगाये जा रहे हैं. इस कारण एक ही चरण में परिणाम की घोषणा हो जाएगी.

भैरमगढ़ में भी लगाए जा रहे 15 टेबल

इसी प्रकार भैरमगढ़ में भी 15 वार्डों में चुनाव हुए हैं. इसके लिए भी वार्डवार एक-एक टेबल लगाये जा रहे हैं. मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और मतगणना एजेंटों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. भैरमगढ़ में कुल 4617 मतदाताओं में से 3629 ने वोट डाले. राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील भैरमगढ़ के चुनाव परिणामों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व यह नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस-भाजपा पार्टी की दशा-दिशा तय करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details