छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / elections

दंतेश्वरी मंदिर में लगी कांग्रेस नेताओं की फोटो, बीजेपी करेगी शिकायत - बीजेपी

बीजेपी ने कांग्रेस पर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का इस्तेमाल कर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 6, 2019, 3:18 PM IST

वीडियो

जगदलपुर: बीजेपी ने कांग्रेस पर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का इस्तेमाल कर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. दंतेश्वरी मंदिर के अंदर जहां माता सरस्वती, माता काली की मूर्ति स्थापित की गई है ठीक उसी जगह कांच की दीवार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन और अन्य कांग्रेसी नेताओं की फोटो लगा दी गई है.

ऐसे समय जब देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, वहां एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के राजनीतिक उपयोग पर चुनाव आयोग के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर कैसे नहीं पड़ी यह बड़ा सवाल है.

आज से नवरात्रि का पहला दिन है और माता दंतेश्वरी बस्तर की आराध्य देवी है इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दंतेश्वरी मंदिर पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर के अंदर देवी देवताओं के साथ कांग्रेसी नेताओं की तस्वीर समझ से परे है. हालांकि इस पूरे मामले पर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी बैदुराम कश्यप ने कहा है कि इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details