छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / crime

Jashpur Crime News: जशपुर में बीच सड़क पर स्कूटी सवार युवती की दिन दहाड़े हत्या - थाना कांसाबेल

Jashpur Crime News जशपुर में कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम खारी झरिया के पास स्कूटी सवार एक युवती की हत्या कर दी गई. हत्या का कारण अज्ञात है. पुलिस जांच कर रही है.

Scooty riding girl murdered on road
जशपुर में स्कूटी सवार युवती की दिन दहाड़े हत्या

By

Published : Sep 22, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 5:00 PM IST

जशपुर: शहर में बीच सड़क पर दिन दहाड़े युवती की हत्या होने से हड़कंप मच गया है. घटना कुनकुरी से तपकरा जाने वाले स्टेट हाईवे पर ग्राम खारीझरिया के पास की है. जहां बीच सड़क पर स्कूटी सवार युवती की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या (Scooty riding girl murdered on road) कर दी गई है. jashpur crime news

जशपुर में स्कूटी सवार युवती की दिन दहाड़े हत्या
क्या है पूरा मामला: जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि "कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम खारी झरिया के पास गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास खरीझरिया पूल के पास स्कूटी सवार एक युवती को अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर युवती की हत्या कर दी है." उन्होंने बताया कि युवती "नीले रंग की स्कूटी में थी, जिस पर बबली लिखा हुआ है. मृतिका का शव सड़क पर ही पड़ा हुआ था. शव के बाजू में कुल्हाड़ी भी पड़ी थी. उन्होंने बताया कि "घटना की सूचना पर कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं."

यह भी पढ़ें:जशपुर में थाली लोटा चोरी के शक में हत्या


पुलिस मामले की जांच में जुटी: जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि "मृतका की पहचान देवकी चक्रेश ग्राम कटंगखार थाना कांसाबेल की रहने वाली है. जो की कटंग खार में नर्सिंग स्टॉफ थी. परिवार वालों को घटना की सूचना दी गई है, जिसके बाद घटनास्थल पर परिजन पहुंच रहे हैं." उन्होंने बताया कि "घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड को भी भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details