रायगढ़ : कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक (Raigarh MLA Prakash Nayak) ने ट्रक ड्राइवर और आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले अपने बेटे ऋतिक नायक के साथ दूसरे आरोपियों को थाने में सरेंडर करवाया है. मामला 15 अप्रैल का है. जब विधायक के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवर से मारपीट की थी. मारपीट के बाद जब ड्राइवर कोतरा थाने पहुंचा तो विधायक के बेटे ने वहां भी पहुंचकर दबंगई दिखाई थी. थाने में आरोपियों ने ड्राइवर के साथ आरक्षक के साथ भी मारपीट की थी.
क्या है पूरा मामला :15 अप्रैल की रात रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक बेटा ऋतिक नायक (MLA accused son Hrithik Nayak) का ट्रक ड्राइवर से झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद ड्राइवर को ऋतिक और उसके दोस्तों ने पीटा. जब ड्राइवर पिटाई की शिकायत करने थाने पहुंचा तो विधायक पुत्र अपने साथियों के साथ कोतरा थाने पहुंचा और आरक्षक धर्मजीत राठिया के साथ मारपीट की. आरक्षक के चेहरे पर बुरी तरह से चोट के निशान हैं. घटना के बाद थाना कोतवाली में आरक्षक और ड्राइवर की अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर के बाद आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही थी. जिसमें घटना के दूसरे दिन एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा. जबकि विधायक पुत्र के ना पकड़े जाने से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा था.