रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कड़े निर्देशों के बावजूद शहर में अवैध रूप से गांजे की बिक्री हो रही है. शहर के कई इलाकों में बेधड़क अवैध रूप से गांजे की बिक्री हो रही है. अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव में जाने के बाद बदमाशों ने अब यहां भी अपना डेरा डाल दिया है. पुलिस ने बस स्टैंड के नजदीक से अवैध रूप से गांजे की बिक्री करने वाले एक बदमाश को गांजे के साथ गिरफ्तार (Illegal sale of ganja was happening) किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
खुलेआम बेच रहा था गांजा:राजधानी रायपुर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड (interstate bus stand Raipur)से लगे रिंग रोड के किनारे अवैध रूप से गांजे की बिक्री हो रही थी. टिकरापारा और एसीसीयू कि टीम ने एक बदमाश को रंगे हाथों दबोचा है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कुछ माह से रिंग रोड के किनारे अवैध रूप से गांजे की बिक्री कर रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमार (Police raided) कार्रवाई की है. पुलिस ने बदमाश आजम के पास से एक किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास से गांजे की बिक्री करता शख्स गिरफ्तार - टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया
अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव में पुलिस ने अवैध गांजे की बिक्री करने वाले एक बदमाश को गांजा सहित गिरफ्तार किया है. टिकरापारा और एसीसीयू कि टीम ने एक बदमाश को रंगे हाथों दबोचा है.
![अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास से गांजे की बिक्री करता शख्स गिरफ्तार Hemp seller arrested in interstate bus stand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16351252-thumbnail-3x2-rpr.jpg)
यह भी पढ़ें:रायपुर के गुढ़ियारी में चाकूबाजी, पूर्व पार्षद के बेटे ने युवक को मारा चाकू
नारकोटिक्स के तहत मामला दर्ज:भाठागांव में बस स्टैंड के जाने के बाद से रिंग रोड के किनारे अवैध रूप से आरोपी आजम गांजे की बिक्री कर रहा था. दूर दूर से नशेड़ी आजम के पास से गांजा खरीदने पहुंच रहे थे. नशे के बाद बदमाश यात्रियों से लूटपाट की भी घटना को अंजाम दे रहे थे. टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "सूचना मिलने पर बदमाश के अड्डे में दबिश दी गई. उसके कब्जे से एक किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है."