जशपुर : जिले में 45 वर्षीय महिला को घर में अकेला देख दुष्कर्म करने की नीयत से छेड़छाड़ करने एवं दुष्कर्म न कर पाने के असफल प्रयास (Jashpur rape news) के बाद महिला को चाकू से से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के तपकरा थाना क्षेत्र की है.
कहां हुई वारदात : घटना के संबंध में (Jashpur Crime news) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय (Jashpur ASP Pratibha Pandey) ने जानकारी देते हुए बताया कि ''जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय विवाहित महिला ने 19 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी दिन दोपहर करीबन 2:30 बजे वह घर में अकेली थी, और घर के आंगन में बैठकर घरेलू काम कर रही थी. तभी आरोपी श्रवण साय पैकरा पीड़िता के घर आया और उससे बातचीत करने लगा. कुछ देर बात करने के बाद गलत नीयत रखते हुए हाथ को पकड़कर जबरदस्ती घर के अंदर ले गया और छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान साहेब ने दुष्कर्म का प्रयास किया. चिल्लाने पर आरोपी ने पीड़िता का मुंह बंद कर दिया गया और जान से मार डालने के उद्देश्य से चाकू से पीड़िता के गला के किनारे रेत कर गंभीर चोट पहुंचाया.