छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / crime

दुष्कर्म में असफल होने पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार - Jashpur ASP Pratibha Pandey

जशपुर के तपकरा में दुष्कर्म की नाकाम कोशिश के बाद आरोपी ने महिला पर जानलेवा हमला (Failed rape attempt in Jashpur Tapkara) किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

Failed rape attempt in Jashpur Tapkara
दुष्कर्म में असफल होने पर जानलेवा हमला

By

Published : Jun 20, 2022, 7:56 PM IST

जशपुर : जिले में 45 वर्षीय महिला को घर में अकेला देख दुष्कर्म करने की नीयत से छेड़छाड़ करने एवं दुष्कर्म न कर पाने के असफल प्रयास (Jashpur rape news) के बाद महिला को चाकू से से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के तपकरा थाना क्षेत्र की है.

कहां हुई वारदात : घटना के संबंध में (Jashpur Crime news) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय (Jashpur ASP Pratibha Pandey) ने जानकारी देते हुए बताया कि ''जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय विवाहित महिला ने 19 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी दिन दोपहर करीबन 2:30 बजे वह घर में अकेली थी, और घर के आंगन में बैठकर घरेलू काम कर रही थी. तभी आरोपी श्रवण साय पैकरा पीड़िता के घर आया और उससे बातचीत करने लगा. कुछ देर बात करने के बाद गलत नीयत रखते हुए हाथ को पकड़कर जबरदस्ती घर के अंदर ले गया और छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान साहेब ने दुष्कर्म का प्रयास किया. चिल्लाने पर आरोपी ने पीड़िता का मुंह बंद कर दिया गया और जान से मार डालने के उद्देश्य से चाकू से पीड़िता के गला के किनारे रेत कर गंभीर चोट पहुंचाया.

कहां हुई शिकायत : पीड़िता के चिल्लाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. जिसके कारण आरोपी मौके से भाग गया. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट तपकरा थाने में दर्ज कराई. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 307, 450 के तहत् मामला दर्ज किया और तलाश में जुट गई.

ये भी पढ़ें -जशपुर दिव्यांग केंद्र में रेप पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान

कहां मिला आरोपी :इस दौरान पुलिस की टीम ने आरोपी के घर सहित आसपास दबिश दी . तभी आरोपी दबिश के दौरान घर में छिपा हुआ मिला. पुलिस ने आरोपी श्रवण साय पैकरा को हिरासत में (Deadly attacker arrested in Jashpur) लिया .पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने घटना को करना स्वीकार किया. उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया गया. पुलिस ने आरोपी श्रवण साय पैकरा खक्सीटोली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details