छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / crime

न्याय के लिए CM हाउस पहुंचे दल्ली राजहरा के दंपति, पत्नी बिलख कर बोली- 'या इंसाफ दें या आत्महत्या की इजाजत' - dgp dm awasthi

दल्ली राजहरा का एक कपल इंसाफ मांगने बालोद जिले के दल्ली राजहरा से रायपुर सीएम हाउस पहुंचा. दंपति का आरोप है कि पांच महीने पहले पानी को लेकर विवाद के चलते पड़ोसी ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. जिसके बाद दंपति के थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के पति के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया था. अपने साथ हुई ज्यादती पर इंसाफ के लिए ये कपल कई चौखटों पर जा चुका है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दंपति का कहना है कि या तो उन्हें इंसाफ मिले या फिर आत्महत्या की इजाजत.

Neighbor assaulted woman in Dalli Rajhara Neighbor assaulted woman in Dalli Rajhara
न्याय की गुहार लगाते दंपती पहुंचा सीएम हाउस

By

Published : Jun 19, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 6:36 PM IST

रायपुर:बालोद जिले (Balod) केदल्ली राजहरा (Dallirajhara) की रहने वाली एक महिला अपने साथ हुई बदसलूकी के मामले में न्याय मांगने मुख्यमंत्री आवास (CM house raipur) पहुंची. पति के साथ इंसाफ की उम्मीद में आई महिला ने पहले अपने क्षेत्र से आने वाली मंत्री अनिला भेड़िया (Minister Anila Bhendia) का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद वे सीधा न्याय की उम्मीद लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गए. पति के हाथ में कागज की तख्ती थी, जिस पर लिखा था कि मुख्यमंत्री जी, डीजीपी जी हमें न्याय दिलाएं. महिला ने ETV भारत से रोते-रोते कहा कि या तो सीएम इंसाफ दिलाएं या फिर आत्महत्या करने की इजाजत दें.

न्याय की गुहार लगाने सीएम हाउस पहुंचे दंपति

महिला ने ETV भारत से कहा कि पांच महीने पहले उसका नल से पानी भरने को लेकर पड़ोसी महिला से विवाद हो गया था. उस वक्त उसका पति घर पर नहीं था. पड़ोसी महिला ने फोन कर अपने हसबैंड को बुला लिया है. महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी के पति ने उससे मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए. ये सारा तमाशा रोड पर हुआ. आसपास के सभी लोगों ने देखा. महिला ने बताया कि काम से लौट कर पति उसे बेहोशी की हालत में थाने लेकर गया. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा लेकिन उसके ही पति पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी. जबकि उसके साथ मारपीट करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिला ने कहा कि पुलिस जांच में ये बात साफ हुई थी कि उसका पति काम पर गया था और पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की थी.

कई जगह आवेदन दे चुका है कपल

दल्ली राजहरा से आई महिला ने कहा कि उसने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया (Anila Bhendia) और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक (Kiran Mayee Nayak) के पास इस संदर्भ में आवेदन दिया है. सीएम हाउस में तीन बार आवेदन दिया जा चुका है. डीजीपी और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) के पास भी आवेदन दंपति ने दिया है. पति-पत्नी ने मानव अधिकार आयोग और राज्यपाल (Governor Anusuiya Uikey) को भी इस मसले में आवेदन दिया है. दोनों का कहना है कि वे बालोद के एसपी से भी दो बार मिल चुके हैं लेकिन पांच महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

घर में जबरन घुसकर नाबालिग से किया प्यार का इजहार, पहुंचा हवालात

'या तो न्याय दें या फिर आत्महत्या करने की अनुमति'

दंपति ने कहा कि उनको इस घटना के बाद घर से भी निकाल दिया गया. जिससे परेशान होकर वे 21 मई को सीएम हाउस धरना देने आए थे. उस वक्त भी कार्रवाई और न्याय का आश्वासन मिला था लेकिन आज तक इंसाफ नहीं मिला. महिला ने रोते हुए कहा कि उसे अपने साथ हुई बदसलूकी पर शर्म आती है. अगर इंसाफ नहीं मिला तो वो जान दे देगी. महिला ने कहा कि अगर सीएम और डीजीपी उन्हें न्याय नहीं दे सकते तो आत्महत्या करने की इजाजत दे दें. महिला ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है, जिससे वो दूसरी महिला के साथ ऐसी हरकत न कर पाए.

Last Updated : Jun 19, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details