रायपुर:बालोद जिले (Balod) केदल्ली राजहरा (Dallirajhara) की रहने वाली एक महिला अपने साथ हुई बदसलूकी के मामले में न्याय मांगने मुख्यमंत्री आवास (CM house raipur) पहुंची. पति के साथ इंसाफ की उम्मीद में आई महिला ने पहले अपने क्षेत्र से आने वाली मंत्री अनिला भेड़िया (Minister Anila Bhendia) का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद वे सीधा न्याय की उम्मीद लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गए. पति के हाथ में कागज की तख्ती थी, जिस पर लिखा था कि मुख्यमंत्री जी, डीजीपी जी हमें न्याय दिलाएं. महिला ने ETV भारत से रोते-रोते कहा कि या तो सीएम इंसाफ दिलाएं या फिर आत्महत्या करने की इजाजत दें.
महिला ने ETV भारत से कहा कि पांच महीने पहले उसका नल से पानी भरने को लेकर पड़ोसी महिला से विवाद हो गया था. उस वक्त उसका पति घर पर नहीं था. पड़ोसी महिला ने फोन कर अपने हसबैंड को बुला लिया है. महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी के पति ने उससे मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए. ये सारा तमाशा रोड पर हुआ. आसपास के सभी लोगों ने देखा. महिला ने बताया कि काम से लौट कर पति उसे बेहोशी की हालत में थाने लेकर गया. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा लेकिन उसके ही पति पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी. जबकि उसके साथ मारपीट करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिला ने कहा कि पुलिस जांच में ये बात साफ हुई थी कि उसका पति काम पर गया था और पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की थी.
कई जगह आवेदन दे चुका है कपल