कवर्धा:सीटी कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियों पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने फेसबुक पर नाबालिग से से दुष्कर्म का वीडियो शेयर किया था. पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत आरोपी अहमद रजा अंसारी को गिरफ्तार किया है.
जिसे के आदर्श नगर मे रहने वाले युवक ने फेसबुक पर अश्लील वीडियो पोस्ट किया था. सीटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने साइबर अपराध के अंतर्गत युवक पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. टीआई ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शहर के सभी अपराध पर नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस खास नजर बनाए हुए हैं. इस तरह की आपत्तिजनक गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है.