रायपुर:रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय(Kushabhau Thakre University) के पीछे खारून नदी (Kharun River) के पास पिकनिक मनाना 6 दोस्तों को भारी पड़ गया. 6 में से एक युवक मोहम्मद असलम खारून नदी में कूद गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक नदी में बह गया. कई घंटों बाद पुलिस को युवक की लाश मिली है.
युवक असलम पानी में नहाने के लिए कूद गया था. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह नदी के गहरे हिस्स में चला गया. असलम ने डूबते हुए अपने दोस्तों को आवाज लगाई, उनमें से एक दोस्त पानी में उसे बचाने के लिए कूदा, लेकिन तब तक असलम का कही पता नहीं चल पाया था. बाकि के दोस्तों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मुजगहन पुलिस (Muzgahan Police Station Raipur) SDRF की टीम के साथ मौके पर पहुंची. घंटों तलाश के बाद युवक की लाश मिली.
रायपुर: मॉर्निंग वॉक करने आए युवक ने मरीन ड्राइव में कूदकर खुदकुशी की