गरियाबंद :छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है. चुनाव में गुटबाजी स्पष्ट नजर आने के बावजूद भी दावेदार इंकार करते हुए इसे पार्टी की रणनीति बताकर चुनावी मैदान में कूद पड़े है. इस बार युवा कांग्रेस डिजिटल रूप से चुनाव करने जा रही है. जिसमें मोबाइल से डिजिटली सदस्यता ग्रहण करते हुए मोबाइल से ही वोटिंग की जाएगी. वोटिंग के दौरान उसी मोबाइल से फोटो और 8 सेकंड का वीडियो लेकर अपलोड भी करना होगा. इस चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष समेत कई पदों पर चुनाव होने (digital youth congress election in chhattisgarh) हैं.
12 मई से 12 जून तक चुनाव : छत्तीसगढ़ में 12 मई से 12 जून के बीच युवा कांग्रेस के चुनाव होने है. पद हासिल करने के लिए दावेदार 44 डिग्री तापमान में युवा वोटरों से संपर्क साधने के लिए पसीना बहा रहे हैं. चुनाव पूरी तरह डिजिटल होगा. जो युवा पहले पार्टी के डिजिटल सदस्य बनेंगे. वही चुनाव में वोट डाल पाएंगे. युवा इसे 2023 के विधानसभा चुनाव की ट्रेनिंग बता रहे (Voters are digital members in Chhattisgarh) हैं.