छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर रिंग रोड में मिला युवक का शव - डीडी नगर के जीप शोरूम के गार्ड की लाश मिली

Youth body found in Raipur Ring Road: रायपुर के रिंग रोड में युवक की लाश मिली है. युवक जीप शोरूम में गार्ड का काम करता था. भिलाई का रहने वाला है. एक्सीडेंट की आशंका जताई जा रही है. DD Nagar jeep showroom guard body found

Youth body found in Raipur Ring Road
रायपुर रिंग रोड में मिला युवक का शव

By

Published : Sep 27, 2022, 12:27 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के रिंग रोड स्थित जीप शोरूम के सामने युवक की लाश मिली है. युवक की लाश डिवाइडर के बीच सुबह सुबह राहगीरों देखा. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पेट्रोलिंग टीम पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान जीप शोरूम के गार्ड के रूप में हुई है, जो मूलतः सुपेला भिलाई का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. DD Nagar jeep showroom guard body found

भिलाई में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

एक्सीडेंट होने की संभावना:राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के जीप शोरूम के गार्ड की लाश रिंग रोड के डिवाइडर में मिली है. मृतक का नाम नानक राम साहू है. घर से सोमवार को रात ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन वह शोरूम नहीं पहुंच पाया. रिंग रोड स्थित डिवाइडर में उसकी सोमवार को लाश मिली है. डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट का मामला लग रहा है. सिर पर चोट के निशान है. संभावना है कि सड़क पार करते वक्त किसी वाहन ने ठोकर मारी होगी. फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details