छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर एयरपोर्ट पर देसी कट्टा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार - रायपुर एयरपोर्ट का वीआईपी गेट

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट परिसर में देसी कट्टा लेकर घूमते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.

youth-arrested-while-roaming-with-country-made-pistol-in-swami-vivekananda-airport-raipur
रायपुर एयरपोर्ट परिसर में पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 12:20 PM IST

रायपुर: राजधानी स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट परिसर (swami Vivekananda airport) में कट्टा लेकर एक युवक घूम रहा था. जिसे देखने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम अमर द्विवेदी उर्फ गोलू है. जो 12 बोर की देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो वायरल : न मौत का डर न ही पुलिस का खौफ, दिनदहाड़े बीच सड़क पर पिस्टल लहराता रहा नशेड़ी

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक VIP मूवमेंट के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस और STF की टीमें युवक से पूछताछ में जुटी हैं. इसे एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है. यह रायपुर के माना थाना इलाके का मामला है. दिल्ली से आज दोपहर सीएम भूपेश बघेल और कई मंत्री और विधायक दिल्ली से वापस आने वाले हैं. इसे देखते हुए किसी बड़ी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से हर तरह की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.

छत्तीसगढ़ में सियासी तूफान मचा हुआ है. बीते दो दिन से माना विमानतल में नेताओं का आवागमन जारी है।. ऐसे में माना एयरपोर्ट पर एक युवक देशी कट्टे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आखिर कट्टा लेकर विमानतल परिसर में घूमने का मतलब क्या है? यह जांच का विषय है, लेकिन राजनीतिक उठापठक के बीच विमानतल परिसर में युवक का कट्टे लेकर घूमना कई सवाल खड़े कर रहा है.

वीआईपी गेट तक पहुंच गया था युवक

पुलिस के मुताबिक युवक स्कूटर से वीआईपी गेट तक पहुंच गया था. इसी बीच CISF के उपनिरीक्षक की नजर युवक पर पड़ी. उसकी गतिविधियां संदेहास्पद थी. युवक को जब आवाज लगाया गया तो वह भागने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद CISF ने माना थाना को इसकी सूचना दी और आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस और CISF की टीम ने धर दबोचा. युवक के पास से पुलिस को एक नग देशी कट्टा बरामद हुआ है.


जांच में जुटी पुलिस

माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावते ने बताया कि माना विमानतल परिसर से अमर द्विवेदी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 12 बोर का एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. आखिर युवक देशी कट्टा लेकर विमानतल परिसर में कैसे आया? प्रभारी रावते ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details