रायपुर:एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. पंजीकरण शुरू होते ही इतना लोड पड़ा कि कुछ देर के लिए सर्वर ने काम करना बंद कर दिया. आरोग्य सेतु एप ने भी थोड़ी देर में जानकारी दी कि थोड़े ग्लीच आ गए थे लेकिन अब एप काम कर रहा है. एक मई से 18 साल से ऊपर वाले नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं. बिना रजिट्रेशन के टीका नहीं लगेगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान हुए लोग कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु या उमंग एप पर 4 बजते ही लोगों ने रजिस्ट्रेशन की कोशिश शुरू कर दी. प्रक्रिया शुरू न होने पर लोग नाराज हुए. जिसके बाद आरोग्य सेतु एप ने भी थोड़ी देर में जानकारी दी कि शुरुआत में सर्वर में परेशानी आई लेकिन अब टीकाकरण के लिए पंजीयन हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भी अब रजिस्ट्रेशन सामान्य रूप से हो रहा है.
रायपुर में कोरोना संक्रमण दर में आई कमी, राज्य स्तर पर रिकवरी रेट में सुधार
छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी !
तीसरे चरण में देश के 18 से 45 साल के नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी. प्रदेश में 18 वर्ष से 45 वर्ष के 1 करोड़ 20 लाख लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन लगनी है. एक साथ इतने सारे लोगों का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता जरूरी है. 1 मई के बाद भी 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण अभियान जारी रहेगा. सरकार के पास अभी टीके की दो लाख खुराक बची है. केंद्र सरकार से जल्द वैक्सीन मिलने की बात कही जा रही है.
छत्तीसगढ़ के युवाओं में उत्साह
छत्तीसगढ़ के युवाओं में टीकाकरण के लिए उत्साह नजर आ रहा है. युवाओं का कहना है कि सरकार के तरफ से उन्हें नि:शुल्क वैक्सीन लगाया जा रहा है. युवाओं ने बाकी लोगों से भी अपील की है कि इस वैक्सीनेशन अभियान में वह बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं और वैक्सीन जरूर लगाएं क्योंकि टीका ही सुरक्षा है.
- छत्तीसगढ़ में अब तक 54 लाख 44 हजार 144 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.
- 47 लाख 93 हजार 790 लोगों को पहला डोज लग चुका है.
- 6 लाख 50 हज़ार 354 को दूसरा डोज लग चुका है.