रायपुर:राजधानी रायपुर के भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में रविवार को रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और पतंजलि योगपीठ के संयोजक संजय अग्रवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया "आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर को आजादी के महानायकों से जोड़कर देश के 75 जगहों पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है." (Yoga program at Kalibari Grass Memorial Ground Raipur )
21 जून को पूरा देश एक साथ करेगा योग :रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि "छत्तीसगढ़ के देशभक्त और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृतियों को सहेजते हुए भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला व पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वधान से 21 जून को सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक कालीबाड़ी ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित गुरुओं द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा. इस कार्यक्रम में भाजपा रायपुर जिला के सभी 16 मंडल शामिल होंगे." (Press Conference for yaga day 2022 at Raipur bjp office )
International Yoga Day 2022: कवर्धा के भोरमदेव मंदिर परिसर में होगा राष्ट्रीय स्तर पर योग कार्यक्रम