रायपुर:आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के चंदखुरी स्थित माता कौशल्या धाम में लोगों ने सामूहिक योग किया. कौशल्या मंदिर प्रांगण में 21 जून को सुबह 7 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा (Gyanesh Sharma chairman of Chhattisgarh State Yoga Commission)के मुख्य आतिथ्य में किया गया.
मानवता के लिए योग’ की थीम पर हुआ आयोजन:योगाभ्यास समारोह में रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर भी शामिल हुए. इस अवसर पर सात से ज्यादा योग प्रशिक्षकों और योगाचार्यों के मार्गदर्शन में 1200 से ज्यादा बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने योगाभ्यास, प्राणायाम, ध्यान किया. समारोह में योगाभ्यास माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में योगाभ्यास का व्यापक प्रचार-प्रसार और योग के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण करने का प्रयास भी किया गया. (Yoga at Mata Kaushilya Temple Complex Chandkhuri)