छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Thursday Pooja: गुरुवार को साईं बाबा और भगवान विष्णु की पूजा से दूर होंगे हर कष्ट - गुरुवार साईं बाबा भगवान विष्णु की पूजा

गुरुवार के दिन विष्णु भगवान (Lord Vishnu) की पूजा होती है. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से घर में धन का आगमन होता है. इस दिन साईं बाबा worship sai baba on thursday ) की भी पूजा की जाती है. साईं बाब की आरती करने और व्रत करने से सभी संकटों से छुटकारा मिलता है.

worship sai baba lord vishnu thursday
गुरुवार के दिन साईं बाबा और भगवान विष्णु की पूजा

By

Published : Dec 9, 2021, 7:38 AM IST

रायपुर\हैदराबाद:हिंदू धर्म में हर दिन का खास महत्व होता है. जैसे सोमवार को भगवान भोलेनाथ, मंगलवार को बजरंगबली, बुधवार को भगवान गणेश की पूजा होती है. ठीक उसी तरह गुरुवार को विष्णु भगवान (Lord Vishnu) की पूजा होती है. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से घर में धन का आगमन होता है. सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. अच्छा करियर मिलता है और जल्द शादी होती हैं. गुरुवार के दिन साईं बाबा (Sai Baba) की भी पूजा की जाती है. साईं बाबा की पूजा करने से हर कष्टों से मुक्ति मिलती है.

साईं बाबा के व्रत से मिलता है फल (worship sai baba on thursday)

गुरुवार को साईं बाबा की आरती करने और व्रत करने से सभी संकटों से छुटकारा मिलता है. साईं बाबा का व्रत हर कोई कर सकता है. उनका मूल मंत्र ही यही है. सबका मालिक एक है. गुरुवार को साईं बाबा की पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान कर साईं बाबा का ध्यान करें. फिर साईं बाबा की मूर्ति को गंगाजल से नहलाएं. फिर उन्हें पीला वस्त्र धारण कराएं. साईं बाबा को फूल चढ़ाकर आरती उतारें. साईं बाबा को गुलाब का फूल काफी प्रिय है. इसके साथ ही इस दिन यथासंभव गरीबों को दान दें. इससे बाबा की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

गुरुवार को पीला वस्त्र पहनना शुभकारी (wear yellow clothes on Thursday)

गुरुवार हफ्ते का चौथा दिन होता है. इस दिन पीले वस्त्र को पहनना काफी शुभकारी माना गया है. गुरुवार को पीले के अलावा सुनहरा, गुलाबी, नारंगी और पर्पल रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं. लेकिन पीले रंग का वस्त्र को पहनना ज्यादा शुभ माना गया है.

Horoscope Today 9 December 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, कन्या, तुला, धनु, कुम्भ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ

भगवान विष्णु की आराधना से सारी बधाएं होंगी दूर (worship lord vishnu on thursday)

गुरुवार को लोग अपने कुलगुरु और सदगुरु की भी पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन उपवास रखा जाता है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के मंत्र 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' का 108 बार पाठ करने से शुभ फल मिलता है. इसके अलावा जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर होती है. जातक को इस दिन पीला वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु पर पीले फूल चढ़ाने चाहिए. इसके अलावा पीले रंग की मिठाई और फल का भोग लगाना चाहिए. यदि न हो तो पीली दाल औऱ गुड़ का भोग लगाना भी उत्तम माना गया है. इस तरह के प्रसाद का भोग लगाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होतें हैं और विशेष कृपा बरसाते हैं.

गुरुवार के दिन न करें ये काम

मान्यता है कि गुरुवार को घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए और न ही साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए. पंडित और हिंदू धर्म के जानकारों के मुताबिक इस दिन बिना नमक का भोजन करना चाहिए. इसके साथ एक वक्त पीले रंग का भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन से सारे दुख और परेशानियां खत्म हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details