रायपुर\हैदराबाद:हिंदू धर्म में हर दिन का खास महत्व होता है. जैसे सोमवार को भगवान भोलेनाथ, मंगलवार को बजरंगबली, बुधवार को भगवान गणेश की पूजा होती है. ठीक उसी तरह गुरुवार को विष्णु भगवान (Lord Vishnu) की पूजा होती है. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से घर में धन का आगमन होता है. सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. अच्छा करियर मिलता है और जल्द शादी होती हैं. गुरुवार के दिन साईं बाबा (Sai Baba) की भी पूजा की जाती है. साईं बाबा की पूजा करने से हर कष्टों से मुक्ति मिलती है.
साईं बाबा के व्रत से मिलता है फल (worship sai baba on thursday)
गुरुवार को साईं बाबा की आरती करने और व्रत करने से सभी संकटों से छुटकारा मिलता है. साईं बाबा का व्रत हर कोई कर सकता है. उनका मूल मंत्र ही यही है. सबका मालिक एक है. गुरुवार को साईं बाबा की पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान कर साईं बाबा का ध्यान करें. फिर साईं बाबा की मूर्ति को गंगाजल से नहलाएं. फिर उन्हें पीला वस्त्र धारण कराएं. साईं बाबा को फूल चढ़ाकर आरती उतारें. साईं बाबा को गुलाब का फूल काफी प्रिय है. इसके साथ ही इस दिन यथासंभव गरीबों को दान दें. इससे बाबा की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
गुरुवार को पीला वस्त्र पहनना शुभकारी (wear yellow clothes on Thursday)
गुरुवार हफ्ते का चौथा दिन होता है. इस दिन पीले वस्त्र को पहनना काफी शुभकारी माना गया है. गुरुवार को पीले के अलावा सुनहरा, गुलाबी, नारंगी और पर्पल रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं. लेकिन पीले रंग का वस्त्र को पहनना ज्यादा शुभ माना गया है.