रायपुर:लॉकडाउन के दौरान अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान हुआ है तो वह मजदूर वर्ग है. सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर सभी मजदूर अपने घर पहुंचे, लेकिन इन मजदूरों की परेशानियां यहां भी खत्म नहीं हुई. लॉकडाउन के दौरान रायपुर के सबसे बड़े लेबर बाजार में ताला लग गया. यहां मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. इससे मजदूर परेशान हैं, उन्हें घर चलाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ETV भारत ने ऐसे ही मजदूरों से बात कर उनकी परेशानी जानने की कोशिश की.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर सियासत, BJP सांसद ने लगाए आरोप, कांग्रेस ने दिया जवाब
जहां लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूर रोजी-रोटी के लिए परेशान हो रहे थे, वहीं राज्य में लौटकर भी उनके सामने ये समस्या जस की तस बनी हुई है. सभी मजदूर घर तो लौट आए हैं, लेकिन अब उनके पास काम नहीं होने की वजह से घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अनलॉक-1 में बाजार तो खुल गए हैं, लेकिन लेबर के लिए अब पहले की तरह काम नहीं है. ऊपर से बढ़ती महंगाई मजदूरों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर ने बताया कि पहले तो हफ्ते के 7 दिन काम हुआ करते थे. लॉकडाउन के बाद 2 से 3 दिन भी बड़ी मुश्किल से काम मिल पा रहा है.
घर चलाने में हो रही दिक्कत