छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में सजा बेल का बाजार, बीमारियों का है रामबाण इलाज

रायपुर में गर्मियां आते ही सड़क किनारे बेल बिकने (Wood fruit Market in Raipur) लगते हैं. बेल गर्मी के दिनों में कई तरह की बीमारियों से बचाता है.

Wood fruit Market in Raipur
रायपुर में सजा बेल का बाजार

By

Published : Apr 19, 2022, 5:55 PM IST

रायपुर : गर्मी के दिनों में बेल बाजार में बिकने लगे हैं. बेल शरीर में ठंडक देता है और लू से भी बचाता है. बेल की तासीर ठंडी होती है और यह शरीर को ठंडा रखता है. बेल का शरबत गर्मियों में खूब इंजॉय करते हैं. गर्मी के दिनों में सड़क किनारे बेल बेचने के साथ ही जूस सेंटर में भी लोग बड़े शौक से बेल का शरबत (Wood fruit shake in raipur) पीते हैं. बेल में भारी मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस, फाइबर प्रोटीन और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो पेट और स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना.

कई बीमारियों का इलाज है बेल :गैस और कब्ज की समस्या होती है या फिर पेट भारीपन रहता है. तो बेल का सेवन या फिर बेल का जूस पीना लाभदायक होता है. बेल के सेवन और शरबत पीने से पेट की गर्मी शांत होती है. बेल खाने और इसका शरबत पीने से शरीर का वजन भी कम होता है. मोटापा जैसी समस्या दूर हो जाती है. बेल में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है. जिसके कारण पेट भरा रहता है और बार बार भूख का एहसास नहीं होता.

रायपुर में सजा बेल का बाजार
लू लगे तो पीए बेल शरबत :डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव (Dietician Dr Sarika Srivastava) बताती है कि गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन के कारण भी कई तरह की समस्याएं हो जाती है. साथ ही लू लगने का डर भी बना रहता है. ऐसे में बेल का शरबत पीने से काफी आराम मिलता है. बेल शरीर में पानी की कमी को दूर करने में सहायक होता है. जिन लोगों को हाई बीपी की परेशानी या कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई है. उनके लिए भी बेल का शरबत काफी (Wood fruit shake in raipur) फायदेमंद है.

बीपी होता है कंट्रोल : बीपी को कंट्रोल करने में भी मदद करती है. बेल का शरबत डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभदायक माना जाता है. जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है. डायबिटीज के मरीजों को बेल के शरबत में चीनी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.




ABOUT THE AUTHOR

...view details