रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की प्रभावी योजनाओं में से एक शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना पूरे प्रदेश में संचालित है. इस योजना के तहत दाई दीदी क्लीनिक की शुरुआत की गई है. इस क्लीनिक के माध्यम से महिलाओं का इलाज किया जाता है. इसके अलावा जीरो से लेकर 10 साल के बच्चों तक का भी इलाज किया जाता है. खास बात तो ये है कि इस क्लीनिक में जितने भी स्टाफ हैं वह सभी महिलाएं हैं. जिस क्लीनिक की हम बात कर रहे हैं वह किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक विशेष तरीके के बस में संचालित है. इस बस में महिलाओं के प्राथमिक उपचार की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. ये क्लीनिक का रोड मैप पहले से ही तैयार रहता है. ETV भारत की टीम ने रायपुर में चल रहे दाई दीदी क्लीनिक का जायजा लिया.
कैसे करता है काम?
जिस क्षेत्र में ये क्लीनिक संचालित किया जाना होता है, वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर महिलाओं को एक दिन पहले ही इसकी जानकारी देती हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को इस क्लीनिक की जानकारी देती है. दाई दीदी क्लीनिक की वजह से महिलाओं को बहुत ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, वह घर के पास ही एक अच्छा इलाज आ सकती हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को जागरूक करती हैं और दूसरे दिन महिलाओं को फिर से याद दिलाने के लिए उनके घर जाती हैं.
पढ़ें-महिलाओं को बड़ी सौगात: CM ने दाई दीदी क्लीनिक का किया शुभारंभ
प्राथमिक उपचार की सुविधा मौजूद
इस क्लीनिक में महिलाओं को प्राथमिक उपचार दी जाती है. महिलाएं जो भी समस्याएं बताती हैं डॉक्टर उसके आधार पर उन्हें दवाईयां देते हैं. यहां पर वजन नापने की मशीन से लेकर ब्लड सैंपल तक की सुविधाएं मौजूद है, जिससे महिलाओं को उनके क्षेत्र में ही प्राथमिक उपचार दी जा सके.
महिला स्टाफ से मिलती है मदद
क्लीनिक में एमबीबीएस डॉक्टर विनीता बताती हैं कि यहां सभी स्टाफ महिलाएं हैं. इसलिए महिलाओं को अपनी सभी परेशानियों को बताने में आसानी होती है. वह हिचकती नहीं है. बहुत आसानी से अपनी परेशानियां डॉक्टर से कहती हैं. महिलाएं मेल स्टाफ होने की वजह से हिचकिचाहट में कई महिलाएं अपनी परेशानियों को छिपा देती है और जब रोग बढ़ जाता है तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि महिलाओं के लिए फीमेल स्टाफ मौजूद हो, जिससे वे सहज महसूस कर सकें. डॉक्टरा ने बताया कि वे रोजाना 70 से 80 महिलाओं का इलाज कर रही हैं.