छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में पत्नी ने ली पति की जान, दूसरी महिलाओं से बात करना बना कारण - Murder in Urla Raipur

रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की जान (Wife took husband life in Raipur) ले ली. आरोपी पत्नी को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Wife took husband life in Raipur
रायपुर में पत्नी ने ली पति की जान

By

Published : Apr 19, 2022, 3:34 PM IST

रायपुर : उरला थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर (Murder in Urla Raipur )दी.महिला ने पति को उस समय मौत के घाट उतारा जब वह सो रहा था. उसी दौरान महिला ने पति के सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पति अक्सर मोबाइल पर दूसरी महिला से बात करता था. जिसे लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था. पति के नहीं मानने पर महिला ने ये कदम उठाया.

कैसे हुई हत्या : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उरला थाना क्षेत्र में उमेश धुर्वे अपनी पत्नी इंगेश्वरी धुर्वे के साथ रहता था. दोनों पति-पत्नी बेस्ट प्राइस में काम करते थे.तभी सोमवार किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ.विवाद को मकान मालिक और पड़ोसियों ने शांत कराया. लेकिन जब रात में पति सो रहा था. तो उसकी पत्नी ने उसके सिर पर पत्थर पटक(Youth murdered in Urla Raipur) दिया.

पड़ोसियों को किया गुमराह : पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद सुबह जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने खिड़की से देखा. उस समय इंगेश्वरी अपने पति को पानी पिलाती हुई दिखाई दी.जब लोगों ने दरवाजा खुलवाया तो इंगेश्वरी ने कहानी बताई. इंगेश्वरी के मुताबिक पति ने रात को अपना सिर पत्थर पर पटक लिया. इधर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची. पुलिस को भी महिला ने गुमराह किया. कड़ाई से पूछताछ में महिला ने हत्या करना स्वीकार किया.

ये भी पढ़ें -पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

उमेश की थी तीसरी शादी :उरला थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि महिला ने पुलिस को बताया कि उमेश की यह तीसरी शादी थी. दो पत्नियों की मौत हो चुकी है. जबकि आरोपी पत्नी इंगेश्वरी पहले से शादीशुदा है. मृतक के साथ उसकी दूसरी शादी हुई है. इंगेश्वरी के मुताबिक पति अक्सर दूसरी महिलाओं से बात करता था. जिसको लेकर के आए दिन विवाद होता था. घटना के दिन भी इसी बात पर विवाद हुआ और उसने पत्थर मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details